बदमाशों ने बालक को अगवा कर रचा दी शादी
बिहारशरीफ (नालंदा). बाइक सवार पांच लोगों ने एक बालक को अगवा कर उसकी शादी करवा दी. घटना गुरुवार की है. कक्षा एक में पढ़नेवाले बालक की मानें, तो इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया गया. बालक ने बताया कि उससे एक मंदिर में एक लड़की की मांग में सिंदूर भी भराया गया. घटना की जानकारी […]
बिहारशरीफ (नालंदा). बाइक सवार पांच लोगों ने एक बालक को अगवा कर उसकी शादी करवा दी. घटना गुरुवार की है. कक्षा एक में पढ़नेवाले बालक की मानें, तो इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया गया. बालक ने बताया कि उससे एक मंदिर में एक लड़की की मांग में सिंदूर भी भराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगवा किये बालक को उक्त मंदिर से बरामद कर अपने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. घटना रहुई थाना क्षेत्र से जुड़ी है. शुक्रवार को पुलिस ने बालक को उसकी उम्र के सत्यापन की जांच को लेकर सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या में रहे लोगों द्वारा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल से पढ़ कर निकल रहे जगत नंदन गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र पिंटू कुमार को अगवा कर लिया. बालक द्वारा विरोध करने पर उसकी लोगों ने पिटाई भी कर दी. अपनी पीड़ा सुनाते हुए बालक ने सदर अस्पताल में बताया कि बाइक सवार लोगों द्वारा उसे अनंतपुर गांव स्थित एक मंदिर में ले जाया गया, जहां उसकी शादी एक लड़की से करा दी गयी. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे रहुई थानाध्यक्ष कमजीत ने उक्त बालक को उक्त मंदिर से बरामद कर लिया. पुलिस को आता देख विरोधी खेमा के लोग लड़की के साथ फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. बालक के परिजनों ने बताया है कि उन्हें पूर्व में इस संबंध में धमकियां दी गयी थीं. धमकी के संबंध में पूछे जाने पर रहुई थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में बताया कि बालक के पिता द्वारा धमकी के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. इस घटना के पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस घटना को अंजाम देनेवाले नामजद पांचों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहा चार घंटे
शादी की नीयत से अगवा किये गये किशोर को करीब चार घंटे तक अपहरण कर्ताओं ने अपने चंगुल में रखा था. उसके मुंह को एक कपड़े से ढक कर उसे दूसरे स्थान पर ले जाया गया था. बालक की मानें, तो शादी से पूर्व उसका श्रृंगार किया गया था. उसे नहाया गया था. उसे नये वस्त्र पहनाये गये थे. विरोधी खेमे में महिलाओं ने बालक के पैर व हाथों के नाखून को रंगा था. किशोर बताता है कि दूसरा पक्ष उसे और उपहार देने की बात कह रहा था.