पीरो/गड़हनी.
गड़हनी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज जनसहकारी कॉलेज के छात्रों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया़ सड़क जाम कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की व अविलंब एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. सड़क जाम में शामिल तवरेज राणा, सरफराज आलम, सिकंदर आलम और विकास तिवारी समेत दर्जनों छात्रों का कहना था कि शनिवार से परीक्षा होनी है,लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. छात्र जब परीक्षा प्रवेश पत्र के बारे में बात करना चाह रहे थे, तो कॉलेजकर्मी बात करने से परहेज करने लगे. इस पर छात्रों का गुस्सा फूट गया और सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गड़हनी थाना पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.