Loading election data...

Bihar News: वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, इलाके में मची अफरा-तफरी

Bihar News सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंचकर देखी तो एक और बम मिला. पुलिस ने सभी बमों को पानी में रखकर डिफ्यूज किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 12:22 PM

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. महनार थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से 9 जिंदा बम बरामद किये गये है. जिंदा बम मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, महनार थाना क्षेत्र के जावज गांव में लोगों की नजर सड़क किनारे एक झोले पर पड़ी. जब लोगों ने नजदीक से जाकर देखा तो 8 बम था.

बम देखने के बाद उनके होश उड़ गये. इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंचकर देखी तो एक और बम मिला. पुलिस ने सभी बमों को पानी में रखकर डिफ्यूज किया. सभी बमों को डिफ्यूज करने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सास ली. इन बमों को क्यों और किस लिये छिपा कर रखा गया था अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

वहीं सड़क किनाने बम होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 9 जिंदा बम बरामदगी की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल सका है कि बम किसने रखा है, किस मकसद से छुपा कर यहां रखा गया था. वहीं बम बरामद होने के बाद पुलिस टीम आसपास के इलाके में गहन जांच कर रही है.

Also Read: Bihar News: पटना में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे डेंगू के शिकार, PMCH के डॉक्टर समेत नौ मरीज मिले पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के कई इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं. पुलिस के जांच का एक बिंदु यह भी हो सकता है. क्योंकि कुछ वर्षों पहले तक इन इलाकों में बड़े पैमाने पर नक्सली जमा होकर योजना बनाते थे. कई इलाके से पुलिस ने नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा था. इन इलाकों के कई नक्सलियों को मुख्यधारा से भी जोड़ा गया था.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version