23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा के दिन उजड़ गई मां की कोख, रात में मां की गोद में सोया मासूम, सुबह झाड़ियों में मिला शव 

Bihar : आरा में दुर्गा पूजा की रात 9 महीने के बच्चे की बलि देने की खबर सामने आ रही है.

बिहार के आरा से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां की कोख दशहरे के दिन ही उजड़ गई. उस मां को क्या पता था कि जिस लाल के लिए वह इतना दर्द सह रही है. उस मासूम पर किसी शैतान की नजर है और वह उस मासूम को हमेशा के लिए उसकी मां से अलग कर देगा. दरअसल आरा के जगदीशपुर थाना के भोराही गांव में एक नौ माह के बच्चे का शव झाड़ियों में से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद परिजनों ने आरा- मोहनिया फोर लेन हाट पोखर के पास सड़क को जाम कर दिया. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Government Job : युवाओं को CM नीतीश ने दिया दशहरा का गिफ्ट, यहां निकाली बंपर भर्ती, 56,400 तक मिलेगी सैलरी

 मां की गोद से गायब हुआ मासूम

जानकारी के मुताबिक तीयर थाना निवासी विकास यादव का नौ माह का बेटा युवराज अपनी मां पुजा कुमारी के संग जगदीशपुर थाना के भोराही में दशहरा पर्व को लेकर पहुंचा था. बच्चा युवराज अपनी मां मौसी और नानी आरती देवी के संग पलंग पर ननिहाल में सोया था. परिजनों के मुताबिक देर रात लगभग 11 बजे रात में मां जब उठी, तो बच्चा पलंग पर नहीं था. जिसके बाद मां ने शोर मचाया शोर से उठे परिजनों को जब बच्चे के गायब होने की खबर मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. 

 तंत्र-मंत्र और बलि की बात आ रही सामने 

बच्चे के नहीं मिलने पर देर रात में किसी के द्वारा उठा ले जाने की आशंका जताई. उसके बाद 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद जगदीशपुर थाना वहां पहुंचा. लेकिन कुछ खास हुआ नहीं। सुबह में बच्चे का शव घर से दो सौ गज की दूरी पर मिला. उसके बाद कोहराम मच गया. कुछ लोग तंत्र-मंत्र और बलि की बात भी कह रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : Weather Forecast : बेफिक्र होकर घूमिए मेला, कहीं नहीं होगी बारिश, बिहार से होने लगी मानसून की विदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें