ट्रेन की एसी बोगी में दुष्कर्म
ठाकुरगंज (किशनगंज): किशनगंज से अजमेर शरीफ होते हुए दिल्ली तक जानेवाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस के एसी बोगी में शुक्रवार की सुबह कोच अटेंडेंट ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद कोच अटेंडेंट ने युवती को चलती ट्रेन से फेंकना चाहा, लेकिन युवती बोगी के गेट के रॉड को पकड़ कर लटक […]
ठाकुरगंज (किशनगंज): किशनगंज से अजमेर शरीफ होते हुए दिल्ली तक जानेवाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस के एसी बोगी में शुक्रवार की सुबह कोच अटेंडेंट ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद कोच अटेंडेंट ने युवती को चलती ट्रेन से फेंकना चाहा, लेकिन युवती बोगी के गेट के रॉड को पकड़ कर लटक गयी.
मागुरजान स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना अलुआबाड़ी स्टेशन मास्टर को दी. अलुआबाड़ी स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर युवती को नीचे उतारा गया और आरोपित कोच अटेंडेंट विशेश्वर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रेन का कर रही थी इंतजार
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी पीड़िता अपनी मां के साथ पांजीपाड़ा जाने के लिए सुबह एनजेपी जंकशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस बीच साफ-सफाई के लिए एनजेपी पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आकर रुकी. ट्रेन किशनगंज से खुलती है, एनजेपी यार्ड में सफाई के लिए आती है. इसलिए एसी बोगी छोड़ शेष सभी बोगी बंद थे.
पीड़िता बी-1 एसी बोगी के पास मां के साथ जाकर खड़ी हो गयी. उसने कोच अटेंडेंट से पांजीपाड़ा ले चलने का आग्रह किया. विशेश्वर ने उसे बुरी तरह से डांट दिया. इसी बीच ट्रेन जैसे ही किशनगंज के लिए खुली विशेश्वर ने पीड़िता को बोगी में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. अलुआबाड़ी स्टेशन पर जीआरपी ने आरोपित को कब्जे ले एनजेपी जीआरपी को सौंप दिया. एनजेपी जीआरपी आरोपित से पूछताछ कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.