तीस भट्ठियां तोड़ीं, बहायी गयी शराब

मनेर : एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को मनेर प्रखंड के विभिन्न गांवों में शराब कारोबारियों व विक्रेताओं के खिलाफ मनेर पुलिस का डंडा चला. पुलिस के इस कड़े कदम को देख कर शराब से जुड़े लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मनेर के लोग पुलिस के इस एक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 6:22 AM

मनेर : एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को मनेर प्रखंड के विभिन्न गांवों में शराब कारोबारियों व विक्रेताओं के खिलाफ मनेर पुलिस का डंडा चला. पुलिस के इस कड़े कदम को देख कर शराब से जुड़े लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मनेर के लोग पुलिस के इस एक्शन को देख कर काफी खुश हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दूसरे करीब शराब की तीस छोटी-बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त किया. मनेर में शराब का कारोबार ने इन दिनों कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. छापेमारी टीम को देख कर शराब कारोबारी फरार हो गये.

वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सुरेश प्रसाद, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार व आरके दास के साथ जिला पुलिस बल के जवानों ने खासपुर पंचायत के छितनावां मुसहरी, लोदीपुर गंगा घाट व ईंट भट्ठा के समीप छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा में करीब डेढ़ हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को खेतों व नालियों में बहा दिया.

कारोबारियों ने शराब जमीन के अंदर छिपा रखी थी, जिसे खोजने में पुलिस काफी देर परेशान रही. इस दौरान पुलिस ने ढाई सौ लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण को बरामद कर थाने ले आयी. इधर, ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गंगा नदी के उस पार शराब की बड़ी-बड़ी भट्ठियां चलायी जा रही हैं. देर शाम होने के कारण व व्यवस्था नहीं रहने की वजह से पुलिस वहां नहीं जा सकी. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शराब माफिया नदी के उस पार गैर लाइसेंसी अत्याधुनिक हथियार से लैस रहते हैं. इस सबंध में नये थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. इस कारोबार से जुड़े किसी भी लोगों को नहीं बख्शा जायेगा. बता दें कि मनेर नगर पंचायत क्षेत्र में विदेशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हर रोज मनेर नगर में बड़ी-बड़ी गाड़ियों से विदेशी शराब उतारी जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version