Advertisement
मसौढ़ी में टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालते धंधेबाज गिरफ्तार
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र में अरसे से टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालने के धंधे का उजागर मंगलवार को डीएसपी ने किया . उन्होंने पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाना के विरंची मोड़ के पास एक टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालते धंधेबाज को 30 लीटर पेट्रोल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि, एक अन्य […]
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र में अरसे से टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालने के धंधे का उजागर मंगलवार को डीएसपी ने किया . उन्होंने पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाना के विरंची मोड़ के पास एक टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालते धंधेबाज को 30 लीटर पेट्रोल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि, एक अन्य धंधेबाज व टैंकलॉरी का चालक वाहन समेत फरार होने में कामयाब रहा .
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र कुमार पंजियार किसी कार्य से कादिरगंज थाना जा रहे थे . इसी दौरान उन्होंने धनरूआ थाना के विरंची मोड के पास पटना की ओर से गया की ओर जा रही टैंकलॉरी से पेट्रोल निकालते हुए धंधबाजों को देखा. उन्हें देख टैंकलॉरी का चालक व एक धंधेबाज तो भाग गये, लेकिन दूसरे धंधेबाज को डीएसपी ने 30 लीटर पेट्रोल के साथ गिरफ्तार कर लिया .उसकी निशानदेही पर डीएसपी ने पास स्थित उसके गोदाम की तलाशी भी ली और गोदाम से 7-8 खाली ड्राम व पेट्रोल मापने का उपकरण बरामद किया .
गिरफ्तार धंधेबाज शैलेंद्र कुमार भगवानगंज थाना के रघुनाथचक ग्रामवासी जीवन प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. फरार धंधेबाज इंद्रजीत कुमार मसौढ़ी थाना के मठियापर निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र बताया जाता है .इस संबंध में शैलेंद्र कुमार व इंद्रजीत प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इंद्रजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. गौरतलब है कि पटना-गया सड़क मार्ग (एसएच-1) स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पेट्रोल व डीजल भरी टैंकलॉरी को खड़ा कर चालक की मदद से अवैध कारोबारियों द्वारा अरसे से पेट्रोल व डीजल निकाला जाता है. तेल के इस खेल में पुलिस की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जाता सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement