मरांची में युवक की पीट-पीट कर हत्या
प्रेम प्रसंग में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. लड़की के बुलावे पर उसके घर गये युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला़ वहीं, लड़की ने युवक पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र में एक युवक की बुधवार की सुबह […]
प्रेम प्रसंग में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. लड़की के बुलावे पर उसके घर गये युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला़ वहीं, लड़की ने युवक पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र में एक युवक की बुधवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मरांची निवासी प्रदुमन सिंह का साला माधव कुमार (17 वर्ष) मरांची में ही रहता था. बचपन से ही माधव अपने बहन -बहनोई के घर मरांची में ही रहता था.
मंगलवार की रात वह अपने घर से निकल कर मरांची तीन भैया टोला की ओर गया था. सुबह साढ़े चार बजे सुबह में उसकी लाश बरामद की गयी. माधव के शरीर पर पिटाई के निशान थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन भैया टोला निवासी एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा होगा और शायद लड़की के बुलावे पर ही वह उसके घर गया था.
लड़की के चाचा तथा चचेरे भाइयों को इस तरह किसी लड़के का घर आना नागवार गुजरा और लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी की पिटाई शुरू कर दी. गंभीर हालत में जख्मी देख माधव को फेंक दिया गया. माधव के परिजनों को उसके जख्मी होने तथा अन्यत्र फेंके जाने की सूचना मिली, तो वे लोग दौड़ते हुए घटनास्थल की ओर गये. माधव को मराची के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया, पर उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों के बयान लड़की के चाचा रिपुसूदन सिंह और चचेरे भाई गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों की मानें, प्रदुमन सिंह का साला माधव कुमार तीन भैया टोला निवासी एक लड़की के घर आया था. लड़की के चाचा और भाइयों ने मिल कर लाठी–डंडे से माधव की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुिलस ने माधव हत्याकांड के सिलसिले में रिपुसूदन सिंह और गुलशन कुमार को िगरफ्तार िकये जाने की पुष्टि की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होने की बात पुलिस ने कही है.
मोकामा : मरांची में बुधवार तड़के प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या मामले में मृतक माधव के बहनोई प्रद्युम्न सिंह बयान पर मामला दर्ज कर पांच लोग नामजद किये गये हैं. नामजद आरोपितों में रिपुसदन सिंह, गुलशन सिंह, मंटू सिंह, नीलेश सिंह व संटू सिंह शामिल हैं.
पुलिस ने रिपुसदन सिंह और गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रद्युम्न सिंह ने एफआइआर में कहा है कि लड़की के बुलावे पर उसका साला माधव घर से पचास हजार रुपये लेकर गया था और लड़की के घरवालों ने पैसे छीन कर उनके साले की हत्या कर दी. वहीं उस लड़की ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसको माधव की प्रेमिका बताया जा रहा था. लड़की ने माधव पर घर में घुस कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.