पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा उम्मीद के अनुरुप है और उसे होना ही था. उन्होंने कहा ,‘‘यह तो होना ही था. वहां जैसी परिस्थितियां बन रही थीं उसमें यह होना ही था. जो कुछ हुआ उसके अलावा कुछ भी होना संभव नहीं था.’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ,‘‘जो भी सरकार बनाता है उसे अपने कार्यक्रम लागू करना होगा.’’ बिहार के मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संसदीय लोकतंत्र के नियम कायदों का हर हाल में पालन होना चाहिए.नीतीश ने कहा ,‘‘जब आप संसदीय लोकतंत्र को स्वीकार करते हैं तो हमें उसके अंग के तौर पर उसकी प्रक्रिया को भी स्वीकार करना चाहिए. आपको संविधान का अनुपालन करना होगा.’’ उन्होंने संसदीय लोकतंत्र की उन खूबियों को रेखांकित किया जो अमीरों और गरीबों दोनों को समान अधिकार की गारंटी देती हैं.