शराब दुकान की बंदोबस्ती का विरोध करने पर विधायक समेत कई गिरफ्तार

आरा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय सांस्कृतिक भवन में शराब की बंदोबस्ती की गयी. शराब बंदोबस्ती का विरोध करने पुरुष व महिला समर्थकों के साथ पहुंचे जगदीशपुर विधायक और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश सहित कई लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 9:21 PM
आरा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय सांस्कृतिक भवन में शराब की बंदोबस्ती की गयी. शराब बंदोबस्ती का विरोध करने पुरुष व महिला समर्थकों के साथ पहुंचे जगदीशपुर विधायक और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया. पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय सांस्कृतिक भवन में लॉटरी की बंदोबस्ती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पूर्ण शराब बंदी के खिलाफ चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश ने सांस्कृतिक भवन पहुंच शराब बंदोबस्ती का विरोध किया. जहां प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन अपनी मांग को लेकर विधायक व उनके समर्थक अड़े रहे. जिस पर पुलिस ने विधायक समर्थकों पर लाठियां चटकायीं, जिससे सांस्कृतिक भवन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया तथा अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान पुलिस ने लॉटरी का विरोध कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई छायाकार समेत कई स्थानीय लोग भी जख्मी हो गये. वहीं विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा सरकारी काम में बांधा डालने एवं धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर पुलिस ने विधायक समेत लगभग 54 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की है. शराब की बंदोबस्ती में पहुंचे ठेकेदार एवं विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. गिरफ्तारी के बाद सुचारु रूप से बंदोबस्ती का कार्य शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version