Loading election data...

तीन लुटेरों को शहरवासियों ने दबोचा, पिटाई

शेखपुरा. बैंक से राशि की निकासी करने वालों को शिकार बनाने वाले गिरोह शनिवार के दिन शहरवासियों के हत्थे चढ़ गया. शहर के गोल्डन चौक पर शहरवासियों की सजगता से शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. हालांकि, इस दौरान आये दिन हो रही लूट की घटना से आक्रोशित शहरवासियों ने तीनों आरोपियों की जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 10:05 PM

शेखपुरा.

बैंक से राशि की निकासी करने वालों को शिकार बनाने वाले गिरोह शनिवार के दिन शहरवासियों के हत्थे चढ़ गया. शहर के गोल्डन चौक पर शहरवासियों की सजगता से शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. हालांकि, इस दौरान आये दिन हो रही लूट की घटना से आक्रोशित शहरवासियों ने तीनों आरोपियों की जम कर धुनाई कर दी, जबकि चौथा अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. घायल अवस्था में आरोपियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. टाउन थाने के प्रभारी आनंद मिश्र ने बताया कि एक अधेड़ व्यक्ति शहर के वीआइपी रोड स्थित पीएनबी शाखा से रुपये की निकासी कर गोल्डेन चौक होते हुए अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में किसी गिरोह के द्वारा उनका पीछा करने की आशंका हुई. बड़े ही सजगता से उनका पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार शातिर अपराधियों को करीब आते ही शोर मचाने लगे, तभी स्थानीय लोगों ने बिना किसी खतरे की परवाह किये बगैर ही अपराधियों को घेर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये शातिर खुद को भागलपुर जिले के नाथ नगर निवासी दीपक कुमार, सबौर के गोपालपुर निवासी सौरभ कुमार एवं जतिन कुमार बताते हैं.इन शातिरों के पास से सीतामढ़ी से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी है. साथ 250 चाबी का गुच्छा, संदेहास्पद पाउडर, कैची एवं ब्लेड भी बरामद किये गये.

Next Article

Exit mobile version