महाजाम से निजात दिलायेगा पीपा पुल

हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले महाजाम से निजात के लिए सरकारी कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल का निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है. इसके निर्माण को हरी झंडी मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. हाजीपुर को पटना से जोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 10:08 PM
हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले महाजाम से निजात के लिए सरकारी कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल का निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है. इसके निर्माण को हरी झंडी मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. हाजीपुर को पटना से जोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण की दिशा में 32 वर्ष पूर्व महात्मा गांधी सेतु का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया. 5,575 मीटर लंबा पुल विकास के लिहाज से लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित हुआ. लेकिन बदलते हालात व बढ़ती परिवहन की संख्या के चलते महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम के हालात आये दिन पैदा हो रहे हैं, जिससे निजात के लिए वैकल्पिक इंतजाम पर विचार किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के तेरसिया घाट से पटना के गायघाट तक पीपा पुल के निर्माण पर विचार चल रहा है, जिसे जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. तकरीबन दो किलोमीटर लंबाई वाले पुल के बन जाने से अधिकतर वाहन इसी पीपा पुल से ही गुजरेंगे. भारी वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों के पीपा पुल से आवाजाही के चलते महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी. इसके अलावा दर्जनभर गांवों के लोग पीपा पुल से सीधे लाभान्वित होंगे, जिन्हें लंबी दूरी तय करने के बाद महात्मा गांधी सेतु से होकर जाना मजबूरी थी. पुल के हाजीपुर हिस्से में मौजूद सबलपुर,सरायपुर,तेरसिया,दिवानटोक तथा दूसरी तरफ के कर्णपुरा, सहदुल्लहपुर, धर्मपुर,सैदपुर गणोश, नवादा, रामपुर नौसहन,जढुआ,मीनापुर,चकवारा, रामभद्र, लोदीपुर सहित अन्य इलाके के लोग पीपा पुल से सीधे लाभान्वित होंगे. बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग इसको लेकर क्रियान्वयन की प्रक्रिया में जुट गया है. इस पुल के शुरू हो जाने की स्थिति में हर दिन महात्मा गांधी पर जाम में जूझनेवाले लोगों को राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version