20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अड्डों पर छापे, 48 भट्ठियां ध्वस्त

शराब पर नकेल : पुिलस की सख्ती से मािफयाओं की उड़ी नींद, चल रहा िवशेष अिभयान शराब कारोबारियों के िखलाफ पुिलस ने सख्त रुख अपना िलया है. िबहटा में छापेमारी में 30 भट्ठियां, दानापुर में 6 व मनेर में 12 भट्ठियां ध्वस्त की गयीं. बिहटा : प्रखंड लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को नये थानेदार के […]

शराब पर नकेल : पुिलस की सख्ती से मािफयाओं की उड़ी नींद, चल रहा िवशेष अिभयान
शराब कारोबारियों के िखलाफ पुिलस ने सख्त रुख अपना िलया है. िबहटा में छापेमारी में 30 भट्ठियां, दानापुर में 6 व मनेर में 12 भट्ठियां ध्वस्त की गयीं.
बिहटा : प्रखंड लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को नये थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के बाद मूसेपुर,देकुली,आनंदपुर व मौदही सहित महुआ शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की. बिहटा में महुआ शराब की नगरी माने जाने वाले मौदही गांव में पुलिस ने करीब 30 भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब दो हजार लीटर शराब व जावा महुआ को नाले में बहाया दिया और 87 लीटर शराब जब्त की. छापेमारी के दौरान आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा.
गिरफ्तार लोगों की पहचान मौदही से पकड़े गये पथलौटिया निवासी अजय कुमार व राजन कुमार, मूसेपुर से पकड़े गये महावीर कुमार,नरेश मांझी,कृष्णा मांझी,कल्लू मांझी और देवकुली से पकड़े गये प्रमोद मांझी के रूप में की गयी .
दानापुर. जोनल आइजी के सख्त निर्देश के बाद शुक्रवार को शाहपुर व रूपसपुर की दलित बस्तियांे में पुलिस ने सघन छापेमारी कर आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया .
मनेर. पांचवें दिन भी पुलिस ने िवशेष अभियान चला कर मनेर के पतीला, चौरासी व सुअमरवां गांव में कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने शराब की एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब डेढ़ हजार अर्धनिर्मित शराब को बहा दिया. वहीं, बाजारपर स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने शराब के साथ कारोबारी लाली देवी को गिरफ्तार किया .
पटना . पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रेस स्टिकर लगी पल्सर बाइक पर सवार नशे में धुत दो युवकों धीरज कुमार सिंह (चकारम, बुद्धा कॉलोनी) और कुमार मिमोह (दुजरा, बुद्धा कॉलोनी) को पकड़ा. पकड़े जाने के बाद इन दोनों ने पहले तो अपने आप को पत्रकार बताया. लेकिन, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों युवक छात्र निकले. धीरज बोरिंग रोड के एक निजी कॉलेज से बीसीए पढ़ाई कर रहा है. जबकि, कुमार मिमोह कॉलेज ऑफ कॉमर्स से एमए कर रहा है. पुलिस ने उन लोगों के पास से एक शराब की बोतल भी बरामद की है.
दोनों ने शराब भी पी रखी थी. पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि उन लोगों ने 14 सौ रुपये देकर किसी से शराब की बोतल मंगवायी थी. पुलिस को उस नंबर की जानकारी मिल चुकी है और उसके संबंध में जानकारी ली जा रही है.
धौंस देकर निकलने की फिराक में थे : पुलिस ने पहले पकड़ा, तो प्रेस रिपोर्टर बता कर निकलने का प्रयास किया. साथ ही कई पुलिस अधिकारियों के साथ भी अच्छे संबंध होने की जानकारी दी. लेकिन, उन दोनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. जिसके कारण पुलिस ने पकड़ लिया और गाड़ी की डिक्की की तलाशी ली, तो उसमें से एक बोतल शराब बरामद किया. कोतवाली थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी और उनके पास से एक बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
हो रही है होम डिलिवरी : इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में शराब की होम डिलिवरी करनेवाले गिरोह सक्रिय हैं और वे फोन करने पर शराब पहुंचा रहे हैं. हालांकि, शराब मूल कीमत से दो गुनी में बेची जा रही है. ऐसे कई गिरोह इस तरह का काम कर मुनाफा कमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें