मोदी की रैली के लिए मिला छोटा मैदान, उठी नीतीश पर उंगली

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में तीन मार्च को आयोजित रैली के लिए छोटा मैदान उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे पर किया है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:04 PM

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में तीन मार्च को आयोजित रैली के लिए छोटा मैदान उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारे पर किया है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी की रैली के मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन मैदान का आवासीय और प्रशिक्षण परिसर मांगा था. लेकिन जिला प्रशासन ने आवासीय मैदान उपलब्ध कराया है, जो काफी छोटा है. इसकी क्षमता 15-20 हजार लोगों की है.

पांडेय ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने घबड़ा गये हैं कि अब उन्हें लोकसभा की एक भी सीट हाथ लगती नहीं दिख रही है. इसलिए मोदी की रैली के साथ स्थल चयन में भेदभाव कर रहे है.उन्होंने कहा कि छोटा सभा स्थल के आवंटन से विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का साथ नरेन्द्र मोदी की जान पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. पांडेय ने चेतावनी दी कि दुर्भाग्यवश यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे.

Next Article

Exit mobile version