पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी काठ पुल के पास से तीन दिसंबर को गायब हुए चाय दुकानदार बिट्टू कुमार (21) का शव पुलिस ने बुधवार को अदालतगंज पोखर से सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया. उसकी हत्या कर शव को पोखर में किसी ने फेंक दिया था. चार दिन होने के कारण शरीर फूला हुआ था और गंध आ रही थी. बताया जाता है कि पोखर में शव उफनता देख लोगों ने इसकी सूचना बुधवार को दस बजे पुलिस को दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. उसके पॉकेट से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गयी. बिट्टू मानसिक रूप से भी थोड़ा अस्वस्थ था.
लेकिन, वह चाय दुकान चलाता था. उसके पिता महेश प्रसाद पेंटर का काम करते है और पूरा परिवार दक्षिणी मंदिरी काठ के पुल के पास ही कई वर्षों से रह रहा है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद दक्षिणी मंदिरी और पोस्टमार्टम रूम में किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. बिट्टू महेश प्रसाद का इकलौता बेटा था. उनकी एक बेटी भी है. जिस समय शव मिली, उस समय उसकी मां अपने रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. वह शाम में जब घर पहुंची, तो कोहराम मच गया. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है.
शव सड़ा-गला था, जिसके कारण शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट नहीं थे. लेकिन, यह संभावना जतायी जा रही थी कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है. चेहरे पर कुछ निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. इस बाबत बुद्धा कॉलोनी थाने में अब अगवा के साथ ही हत्या का मामला भी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. साथ ही अदालतगंज पोखर में शव मिलना भी यही स्पष्ट करता है कि उसके साथ कोई घटना घटित हुई है और मरने के बाद शव को वहां फेंक दिया गया.