पटना : मां-बेटी के दुष्कर्म का विरोध करने पर मसौढ़ी में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या

मसौढ़ी : बिहार के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के मुसहरी में रहनेवाली 35 वर्षीया विवाहिता और उसकी 18 वर्षीया पुत्री के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करनेवाले चार अपराधियों ने इसका विरोध जताने आये पीड़ित महिला के चाचा 55 वर्षीय विनेश मांझी को लाठी और रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:23 AM
मसौढ़ी : बिहार के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के मुसहरी में रहनेवाली 35 वर्षीया विवाहिता और उसकी 18 वर्षीया पुत्री के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करनेवाले चार अपराधियों ने इसका विरोध जताने आये पीड़ित महिला के चाचा 55 वर्षीय विनेश मांझी को लाठी और रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. अपराधियों ने इस दौरान विनेश मांझी के साथ आये तीन अन्य लोगों की भी जमकर पिटाई की. इस संबंध में पीड़ित महिला के बयान पर बांसडीह मुसहरी के ही निरंजन मांझी , बदरू मांझी ,अरविंद मांझी और विनोद मांझी के खिलाफ बुधवार को मसौढ़ी थाने में हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है .
पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात बांसडीह मुसहरी अपने घर में 18 वर्षीया पुत्री के साथ सो रही उक्त महिला के घर में उक्त सभी चारों आरोपित जबरन घुस आये और उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे.इस दौरान अपनी मां को बचाने कमरे से बाहर निकली उसकी 18 वर्षीया किशोरी को भी बदमाशों ने पकड़ लिया और उसके साथ भी जबरदस्ती करने लगे . हालांकि, इस बीच शोर मचाने पर सभी बदमाश मौके से निकल भागे . बाद में घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पीड़ित महिला ने इस घटना की सूचना अपने मायकेवालों को दी .
इधर, महिला के मायके मसौढ़ी के गुरुपतिचक गांव से मंगलवार की शाम महिला के चाचा विनेश मांझी, भाई पिंटू मांझी, बहन सोनी देवी और चचेरा भाई धर्मेंद्र मांझी के साथ बांसडीह गांव पहुंचे. इसकी शिकायत लेकर जब वे लोग आरोपियों के घर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद इन चारों ने सभी लोगों को घेर लिया और उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने विनेश मांझी के सिर पर लाठी और रॉड से वार कर दिया, जिससे वे अधमरा होकर वहीं गिर पड़े . बाद में उन्हें पास के नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी . इस घटना में मृतका का भाई पिंटू मांझी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं
बदमाशों ने पहले भी किया था दुष्कर्म का प्रयास : पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति लक्ष्मण मांझी पटना रह कर मजदूरी करता है . घर में वह अपनी पुत्री के साथ अकेले रहती है . आरोप है कि इससे पहले भी उक्त बदमाशों ने उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था,लेकिन लोकलाज के डर से यह बात उसने किसी को नहीं बतायी थी.महिला ने बताया कि वह बदमाशों की इस हरकत से आजिज हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version