पांच कंपनियां बनाकर करता था जालसाजी का गोरखधंधा, पटना से किया गया गिरफ्तार
पटना : कोतवाली पुलिस ने 25 लाख रुपये गबन करने के आरोप में जालसाज राहुल परमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर उसी के दोस्त और मीठापुर के व्यवसायी संजय कुमार ने कंस्ट्रक्शन के नाम पर गबन करने का आरोप लगाया है. राहुल को पुलिस ने वीरचंद पटेल स्थित पाटलिपुत्र अशोक होटल […]
पटना : कोतवाली पुलिस ने 25 लाख रुपये गबन करने के आरोप में जालसाज राहुल परमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर उसी के दोस्त और मीठापुर के व्यवसायी संजय कुमार ने कंस्ट्रक्शन के नाम पर गबन करने का आरोप लगाया है. राहुल को पुलिस ने वीरचंद पटेल स्थित पाटलिपुत्र अशोक होटल की कमरा संख्या 211 से पकड़ा है. बताया जाता है कि राहुल परमार पांच कंपनियाें का संचालक है और कार्यालय इसने बोरिंग रोड में बना रखा था. उसके पास से काफी संख्या में शैक्षणिक दस्तावेज व अन्य कागजात बरामद किये गये हैं.
पुलिस के अनुसार यह स्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोवा मार्केटिंग, कॉस्मॉस प्राइवेट लिमिटेड, नेशनल एकेडमिक व कोसेंट मार्केटिंग का संचालक है. इन कंपनियों के तहत ही कंस्ट्रक्शन, मार्केटिंग, एकेडमिक आदि काम होते हैं. उसने पूछताछ में भी यह जानकारी दी है कि यह नैक से भी जुड़ा है और विश्वविद्यालयों में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है. विधि-व्यवस्था डीएसपी डाॅ शिबली नोमानी ने बताया कि जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. कई विद्यालयों व महाविद्यालयों के भी कागजात मिले हैं.
घर है बोरिंग रोड में, अधिकतर समय पाटलिपुत्र अशोक में : बताया जाता है कि इसका घर बोरिंग रोड में जगत अमरावती अपार्टमेंट में है और मूल रूप से गाजीपुर के बरहपुर का रहनेवाला है. लेकिन, यह अधिकतर समय होटल पाटलिपुत्र अशोक में ही रहता है. राहुल परमार को जिस समय गिरफ्तारी की भनक लगी, उसके बाद पुलिस को कई लोगों के फोन पैरवी के लिए आने लगे. राहुल परमार ने शिकायतकर्ता से भी पैसे लौटाने का वायदा किया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, क्योंकि, पुलिस ने संजय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.