होनी थी शादी,उजड़ गया आशियाना

त्रिपुरारि भागलपुर : प्रशासन के बुलडोजर ने रविवार को रवि के वैवाहिक कार्यक्रम मेंविघ्‍नउत्पन्न कर दिया. परिजनों ने बताया कि रवि की शादी सोमवार को होनी है जिसमें रविवार को मंडप कार्यक्रम था, पर सुबह से बुलडोजर चलने लगा तो सब काम बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि जब हमारा घर ही उजड़ गया तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:26 AM

त्रिपुरारि

भागलपुर : प्रशासन के बुलडोजर ने रविवार को रवि के वैवाहिक कार्यक्रम मेंविघ्‍नउत्पन्न कर दिया. परिजनों ने बताया कि रवि की शादी सोमवार को होनी है जिसमें रविवार को मंडप कार्यक्रम था, पर सुबह से बुलडोजर चलने लगा तो सब काम बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि जब हमारा घर ही उजड़ गया तो कहां मंडप का कार्यक्रम करेंगे.

उसकी बहन ने बताया कि भाई के शरीर में हल्दी का उबटन लगना था पर प्रशासन को जरा भी तरस नहीं आयी और भाई कीचड़ से लथपथ हो घर का सामान समेट रहा है. हालांकि उसने बताया कि अब जैसे भी हो सोमवार को विवाह करने तो भाई को पूर्णिया जाना ही पड़ेगा, देखते हैं कि कहां से बारात जायेगी और कहां बहू को रखेंगे. अब ऊपर वाला जो करेगा ठीक ही करेगा. रवि की शादी में मुंगेर से न्योता पर आयी पारो देवी एवं नूतन देवी ने बताया कि हमलोगों को क्या पता था कि यहां आ कर ऐसा दिन देखना पड़ेगा. आये थे शादी में विधि-विधान करने पर यहां तो अलग ही तूफान मचा हुआ है. बच्चे सब परेशान हैं, कहीं बैठने की भी जगह नहीं है. बारिश होने पर और परेशानी बढ़ जाती है. वहीं रवि ने बताया कि क्या करेंगे. किस्मत को यही मंजूर था तो किसी का क्या वश चलना है. जहां मुङो दूल्हा बनना था वहां घर की चिंता सता रही है. खुशी के मौके पर ऐसी परेशानी सामने आयी है कि बता नहीं सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version