बिहटा : शुक्रवार को दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने सोन नदी के बेंदौल बालू घाट से अवैध बालू खनन करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अवैध खनन का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने घटनास्थल से दो जीसीबी को जब्त किया है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहटा के केलहनपुर निवासी संत लाल यादव और बाढ़ के आसनचक निवासी रामानंद पासवान के रूप में की जा रही है.
इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया रोक के बावजूद भी सोन नदी से बालू का उत्खनन कर रहे हैं. छापेमारी के दौरान दो आधुनिक जेसीबी मशीनों के साथ संत लाल यादव और रामानंद पासवान को गिरफ्तार किया गया है .
पुलिस ने चलाया अभियान : मनेर. शुक्रवार की शाम को मनेर पुलिस ने हाइस्कूल, पड़ावपर के नजदीक एनएच- 30 के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने भगत सिंह स्मारक, बस्ती रोड, थाना के पास आदि जगहों पर से फुटपाथी दुकानों को हटाया.
अन्य अतिक्रमणकारियों को शीघ्र ही हटने का निर्देश दिया. पुलिस ने कहा कि अगर सड़क के किनारे से दुकानें नहीं हटीं, तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थानेदार राजीव रंजन सिंह, एसआइ बृजेश मिश्रा, आरके दास आदि मौजूद थे.