फ्लैट के अंदर पी रहे थे शराब, निजी कंपनी के तीन कर्मी गिरफ्तार
पटना. कोतवाली थाने के किदवईपुरी में सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 में शराब का मजा ले रहे निजी कंपनी सेफ्टी कंट्रोल डिवाइस कंपनी, लखनऊ के तीन कर्मियों को पुलिस ने पकड़ लिया. उन लोगों के पास से एक खाली और एक आधी बोतल बरामद की गयी है. पुलिस के पहुंचने से पूर्व एक बोतल […]
पटना. कोतवाली थाने के किदवईपुरी में सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 में शराब का मजा ले रहे निजी कंपनी सेफ्टी कंट्रोल डिवाइस कंपनी, लखनऊ के तीन कर्मियों को पुलिस ने पकड़ लिया. उन लोगों के पास से एक खाली और एक आधी बोतल बरामद की गयी है. पुलिस के पहुंचने से पूर्व एक बोतल वे लोग गटक गये थे. पकड़े गये कर्मियों में अमित कुमार (हजरतगंज, लखनऊ), अनिल कुमार (नोएडा) व रोहित कुमार (लखनऊ) शामिल है.
ये तीनों सरस्वती अपार्टमेंट में 104 नंबर फ्लैट किराये पर लेकर रहते थे और पटना में लखनऊ की विभिन्न कंपनियों में काम करते थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात कोतवाली थाने की पुलिस गश्ती करते हुए किदवईपुरी पहुंची, जहां पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि वे लोग फ्लैट के अंदर शराब पी रहे है और फिर छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया. साथ ही शराब की बोतल भी बरामद की गयी. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि ये तीनों फ्लैट के अंदर शराब पीते हुए पकड़े गये हैं.