दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर पटना से नवादा के सिरदला जा रही बस नवीचक के पास अनियंत्रित होकर दस फुट गड्ढे में पलट गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 लोग घायल हो गये. सभी घायलों काे दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया हैं.रविवार की सुबह पटना से नवादा के सिरदला 40 यात्रियों को लेकर जा रही हवा-हवाई बस दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवीचक गांव के पास पहुंची ही थी कि बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फुट गड्ढे में गिर गयी. जिसमें दब कर एक बुजुर्ग (55 वर्ष) की मौत हो गयी.
घायलों में नालंदा जिले के बेन थाने के जगरो निवासी एनएम पुष्पलता सिन्हा, प्रतिमा देवी, राज कुमार सिंह, प्रदीप, नवादा के सिरदला के भटविगहा गांव निवासी अब्दुल मनान, नालंदा के छोटी कनार के विन्देश्वरी प्रसाद, राजगीर के सिंघता देवी, वारसलिगंज के रविशंकर कुमार, नवादा जिले के सिमुतल्ला थाने के खानवां गांव की मंजू देवी, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी, निशा कुमारी और हिसुआं नवादा के प्रीतेश और गायत्री देवी शामिल हैं. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को बस से बहार निकाला और दनियावां व शाहजहांपुर थाने को सूचना दी.
दनियावां अस्पताल में डॉक्टर नदारद
रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर ड्यूटी में नहीं थे. घायल मरीजों का इलाज एनएम और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने किया. एक घंटे बाद एक महिला डॉक्टर और चिकित्सा प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी से गायब डॉक्टरों से शोकाॅज पूछा.