पटना में सक्रिय हुआ चोर सुंदरियों का गैंग, बातों में फंसाकर करती हैं रेकी, फिर…

विजय सिंह पटना : राजधानी के मकान और फ्लैट यूं ही नहीं खंगाल दिये जा रहे हैं. इसके पीछे चोरों का मजबूत रैकेट और तगड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. पहले होमवर्क और फिर हाथ की सफाई. इन दिनों शहर में हाइप्रोफइल चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है. ये पहले मकान की रेकी कराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:35 AM
विजय सिंह
पटना : राजधानी के मकान और फ्लैट यूं ही नहीं खंगाल दिये जा रहे हैं. इसके पीछे चोरों का मजबूत रैकेट और तगड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. पहले होमवर्क और फिर हाथ की सफाई. इन दिनों शहर में हाइप्रोफइल चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है. ये पहले मकान की रेकी कराते हैं और फिर पूरा मकान खाली कर जाते हैं.
खास बात यह है कि पटना के बाहर से आये इस गैंग में सुंदर महिलाएं भी शामिल हैं, जो मकानों की रेकी कर रही हैं. ये महिलाएं प्राइवेट कंपनी की तरफ से सर्वे करने की बात कह कर घरों में प्रवेश कर रही हैं और इधर-उधर की बातों में पूरे मकान की स्कैनिंग कर ले रही हैं. खाने-पीने की सामग्री और उसके ब्रांड की जानकारी से परिवार की आर्थिक स्थति का पता लगा रही हैं. यह भी आकलन किया जा रहा है कि घर में कितना इलेक्ट्राॅनिक और कीमती सामान है.
अब तक इन गलियों में दस्तक दे चुकी हैं चालबाज सुंदरियां : पटना के बुद्धा कॉलोनी, चकारम, आनंदपुरी, नेहरुनगर, गोसाई टोला, किदवईपुरी, पटेलनगर, इंद्रपुरी, बोरिंग रोड समेत अन्य इलाकों में इन महिला गैंग ने रेकी कर रखी है. इसकेे अलावा राजेंद्र नगर इलाके में भी इस तरह की महिला गैंग के सक्रिय होने की बात सामने आयी है. हर जगह चोरों की धमक कायम है. शहर में ताला बंद मकान निशाने पर लिये जा रहे हैं. पुलिस आंकड़े के अनुसार पूरे जिले की बात करें, तो प्रति माह में 100 से 125 चोरियां होती हैं. पुलिस चोरी की घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है.
इन सवालों से जान लेती हैं सबकुछ
परिवार में कितने सदस्य.
परिवार पुरुष क्या करते हैं‍.
कितने की होती है आमदनी.
कौन से इलेक्ट्राॅनिक सामान हैं.
चाय, कॉफी, जूस क्या पीते हैं.
मकान खुद का है या किरायेदार हैं.
मकान में कुल कितने परिवार हैं.
नाम-पता, मोबाइल नंबर क्या है.
क्या बरतें सावधानियां
घर में अनजान लोगों को नहीं आने दें.
आइ-कार्ड चेक करें. संदेह होने पर झगड़ा न करें. पुलिस को फोन करें.
गतिविधियाें पर नजर रखें, अगर टैब या मोबाइल से फोटो बनाये, तो उसे रोंके.
घर या अपनी गोपनीयता की जानकारी शेयर न करें.

Next Article

Exit mobile version