नाबालिग चोरों का कारनामा, सिर्फ लैपटॉप और मोबाइल करते थे चोरी
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल और लैपटॉप आदि छोटे-मोटे सामानों की चोरी कर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने दो नाबालिग चोरों को पुलिस ने पकड़ा हैं. दोनों एक निजी स्कूल के छात्र हैं और एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन दोनों की निशानदेही पर […]
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल और लैपटॉप आदि छोटे-मोटे सामानों की चोरी कर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने दो नाबालिग चोरों को पुलिस ने पकड़ा हैं. दोनों एक निजी स्कूल के छात्र हैं और एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदनेवाले तीन छात्र राहुल कुमार (एनटीपीसी कॉलोनी, रामकृष्णा नगर), राजीव राय (नवरत्नपुर, पोस्टल पार्क) और संतोष कुमार (नवरत्नपुर, पोस्टल पार्क) को पकड़ा हैं. राहुल के पास से चार मोबाइल, राजीव के पास से एक लैपटॉप और संतोष के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. राजीव ने उन नाबालिग चोरों से मात्र तीन हजार रुपये में ही लैपटॉप खरीदा था. जबकि, उसकी कीमत बाजार में कम-से-कम 25 हजार होगी.
नाबालिग होने का फायदा उठा कर करते थे चोरी
दोनों नाबालिग चोर जक्कनपुर थाने के रामविलास चौक और पोस्टल पार्क के रहनेवाले हैं. ये दोनों दस बजे के बाद साथ में निकलते थे. इनकी उम्र 12-14 साल के आसपास है और सातवीं कक्षा के छात्र हैं. ये दोनों किसी के घर का दरवाजा खुला देख अंदर प्रवेश कर जाते थे और टेबल या बेड पर रखे मोबाइल या लैपटॉप लेकर निकल जाते थे.
उन दोनों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और इस तरह की छोटी-मोटी चोरी होने की शिकायत लगातार जक्कनपुर पुलिस के पास पहुंच रही थी. इसके बाद पुलिस ने उस इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी, जहां से अधिकतर चोरी की घटनाएं हुई थी और फिर दोनों को पकड़ लिया गया. उनकी निशानदेही पर खरीदार तक पहुंच गये. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वे लोग चोरी की सामानों से मिले पैसे से मस्ती करते थे.