व्यवसायी से नौ लाख रुपये लूटे

बिहारशरीफ (नालंदा). मंगलवार की संध्या बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी से नौ लाख रुपये लूट लिये. इस घटना के फौरन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़िया मोड़ स्थित कूट फैक्टरी के समीप घटी. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:45 PM
बिहारशरीफ (नालंदा).
मंगलवार की संध्या बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी से नौ लाख रुपये लूट लिये. इस घटना के फौरन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है.
घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़िया मोड़ स्थित कूट फैक्टरी के समीप घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी अवधेश साव मंगलवार को बिहारशरीफ अपने बकाया राशि की मांग को लेकर कई व्यवसायियों से मिल कर रुपये की वसूली की थी. उनके द्वारा कुछ रुपये बैंक से भी निकाले गये थे. गल्ला व्यवसायी के अनुसार वह समय के लिए स्थानीय बाजार समिति गये थे, जहां उन्होंने अपने एक परिचित को अपना पूरा रुपये कुछ समय के लिए रखने के लिए दिया था. पुलिस को दिये अपने आवेदन में गल्ला व्यवसायी ने बताया है कि 10 मिनट के बाद उनके द्वारा अपने परिचित से सभी रुपये लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे, ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि एक अनजान बाइक सवार द्वारा पीछे से उनकी बाइक में ठोकर मारी गयी. इस घटना से उनकी बाइक असंतुलित हो गयी. इसी दौरान बाइक पर सवार दूसरे अपराधियों ने बैग में रखे कुल नौ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.
घटना की पुष्टि करते हुए नूरसराय थानाध्यक्ष सुजाउद्दीन ने टेलीफोन पर बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version