शेखपुरा. शहर का सबसे घना और व्यस्ततम कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना में छह झोंपड़ियों के साथ हजारों की सब्जियां जल कर राख हो गयीं. इस घटना को लेकर पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार की मध्य रात्रि हुई इस घटना में अज्ञात अपराधियों ने सब्जी मंडी स्थित फुटपाथ कारोबारी यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका दास के जेनरल स्टोर की दुकानवाली झोंपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. आगजनी की इस घटना में चोरों ने शहर के खांड पर मोहल्ला निवासी मगही महतो, बबलू महतो, सुजीत महतो, बंगाली पर मोहल्ला निवासी महरू निशां एवं गोला रोड निवासी कमोद साव को हजारों के नुकसान का सामना करना पड़ा. संघ के अध्यक्ष चंद्रिका दास ने बताया कि गत वर्ष भी इसी तरह अज्ञात चोरों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. लगातार दूसरे वर्ष भी सब्जी मंडी में हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए एसपी मीनू कुमारी से शिष्टमंडल मिलेगा. इसके साथ ही आर्थिक क्षति का सामना कर रहे गरीब कारोबारियों को मुआवजे के लिए संघ के बैनर तले जिलाधिकारी प्रणव कुमार से शिष्टमंडल मिला जायेगा. अगलगी की इस घटना में सैकड़ों सब्जी से भरे एवं खाली कैरेट जल कर राख हो गये.
छह सब्जी विक्रेताओं की झोंपड़ी में लगायी आग
शेखपुरा. शहर का सबसे घना और व्यस्ततम कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस घटना में छह झोंपड़ियों के साथ हजारों की सब्जियां जल कर राख हो गयीं. इस घटना को लेकर पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार की मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement