11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित महिला पंच को डायन कह कर की धुनाई

बरबीघा (शेखपुरा). प्रखंड की सामस खुर्द पंचायत अंतर्गत बभनबीघा गांव में महादलित महिला व पंच पद पर निर्वाचित 65 वर्षीया शांति देवी को पिंजड़ी मोहल्ला निवासी चंद युवकों ने डायन का इलजाम लगाते हुए उसकी जम कर धुनाई कर दी. मौके पर मां की जान बचाने के लिए पहुंची 20 वर्षीया बेटी अनु कुमारी को […]

बरबीघा (शेखपुरा). प्रखंड की सामस खुर्द पंचायत अंतर्गत बभनबीघा गांव में महादलित महिला व पंच पद पर निर्वाचित 65 वर्षीया शांति देवी को पिंजड़ी मोहल्ला निवासी चंद युवकों ने डायन का इलजाम लगाते हुए उसकी जम कर धुनाई कर दी. मौके पर मां की जान बचाने के लिए पहुंची 20 वर्षीया बेटी अनु कुमारी को भी उन युवकों ने नहीं बख्शा और सिर फोड़ कर उसे भी बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. शांति देवी ने अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करवाया. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को अपना बयान देकर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में शांति देवी ने बताया कि सोमवार की रात जयचंद्र कुमार, जगदीश कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश कुमार और सलील कुमार ने अपने घर में जादू टोना करनेवाले भगत को बुलाया और रातों भर पाखंड करने के बाद सभी लोग मिल कर सुबह-सुबह उसके दरवाजे पर आकर डायन का इलजाम लगा अभद्र गालियां देने लगे. सामने आकर मना करने पर उन लोगों ने शांति देवी और उसकी बेटी की बुरी तरह से धुनाई कर दी. प्रभारी थानाध्यक्ष मैथिलीशरण ने बताया कि दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें