profilePicture

परीक्षा केंद्र पर पथराव, डीएसपी घायल

हवेली खड़गपुर : ललिता स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, रमनकाबाद खड़गपुर में मंगलवार को इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में नकल के दौरान 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित करने के विरोध में अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया व पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में डीएसपी रंजन कुमार घायल हो गये. इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 1:45 AM

हवेली खड़गपुर : ललिता स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, रमनकाबाद खड़गपुर में मंगलवार को इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में नकल के दौरान 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित करने के विरोध में अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया व पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में डीएसपी रंजन कुमार घायल हो गये.

इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में लोगों ने खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बताया जाता है कि पहली पाली की भौतिकी की परीक्षा में रमनकाबाद केंद्र से कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. केंद्र के बाहर अभिभावक व लोगों को यह सूचना मिलते ही हंगामा शुरू हो गया. अभिभावक केंद्र के लोहे के दरवाजे को तोड़ कर परीक्षा हाल में प्रवेश करना चाह रहे थे.

लेकिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ रंजन कुमार और गंगटा सहायक थाना के थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग उग्र हो गये और पथराव करने लगे.

जानकारी मिलते ही एसडीओ राशीद आलम, डीएसपी रंजन कुमार और खड़गपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुंच कर नियंत्रण की कोशिश की. पथराव में डीएसपी रंजन कुमार घायल हो गय़े पथराव के कारण केंद्र पर भगदड़ मच गयी. परीक्षार्थियों के साथ, वीक्षक भी अपनी जान बचाते दिखे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें ग्रामीण शिवचंद्र प्रसाद भगत व कैलाश भगत को भी चोट आयीं.

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने जिस प्रकार लाठीचार्ज किया, उसमें स्थानीय ग्रामीण भी चपेट में आ गय़े इधर, लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया़ प्रमुख प्रतिनिधि संजय पटेल, उप प्रमुख प्रतिनिधि प्रशांत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार और पंसस अमर पासवान के साथ प्रशासन के सकारात्मक बातचीत के बाद जाम को हटाया गया.

इधर, पथराव में जख्मी डीएसपी रंजन कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी वरुण कुमार सिन्हा, एएसपी नवीन कुमार खड़गपुर पहूंच़े.

Next Article

Exit mobile version