क्लास में फंदे से लटकी पायी गयी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा

पटना : पाटलिपुत्र थाने के पटना-दानापुर रोड स्थित कुर्जी होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा कुमारी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह गुरुवार की सुबह अपने क्लास रूम में दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटकी पायी गयी. इस मामले में छात्रा के पिता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 7:05 AM
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पटना-दानापुर रोड स्थित कुर्जी होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा कुमारी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह गुरुवार की सुबह अपने क्लास रूम में दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटकी पायी गयी. इस मामले में छात्रा के पिता व आटा चक्की का व्यवसाय करनेवाले कमलेश कुमार कमल (गर्दनीबाग के वीर कुंवर सिंह जनता रोड निवासी) ने रूम मेट व कॉलेज प्रशासन पर हत्या कर शव को पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वहां से उन्हें फिलहाल ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जो हत्या की ओर इंगित करे. इस संबंध में डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन व रूम मेट पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गयी है.
सुबह साढ़े छह बजे मिली जानकारी : पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त नर्सिंग कॉलेज में रात दस बजे के बाद हॉस्टल के कमरे की लाइट ऑफ कर देने का नियम है. अगर किसी को पढ़ना है, तो वह क्लास रूम में जा कर पढ़ाई कर सकता है. इसलिए, क्लास रूम रात भर खुला रहता है. मोबाइल रखने की इजाजत नहीं है. छात्रा नेहा जिस कमरे में रहती थी, उसमें चार अन्य छात्राओं के भी बेड हैं. वे लाइट ऑफ होने के बाद सो गयी थी. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सात बजे से ही क्लास था. एक छात्रा सुबह साढ़े छह बजे ही क्लास में पहुंच गयी थी.
क्लास रूम में लाइट ऑफ होने के कारण अंदर स्पष्ट नहीं दिख रहा था. वह नेहा को पंखे से लटका देख कर डर गयी और भूत-भूत कहते हुए वापस अपने कमरे में आ गयी. इसके बाद हो-हल्ला हुआ और लोग जुटे तो पाया कि नेहा फांसी के फंदे से लटकी हुई है और मृत हो चुकी है. इसके बाद सात बजे सुबह में पाटलिपुत्र पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस वहां पहुंची और शव को नीचे उतारा गया. इसके बाद परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गयी.
चार दिन पहले ही आया था प्रथम वर्ष का रिजल्ट : पुलिस सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले ही उसके प्रथम वर्ष का रिजल्ट आया था और उसमें वह पास हो गयी थी. अपने भाई-बहनों में दो नंबर पर थी. उसका बड़ा भाई कुमार गौरव दिल्ली में सीए की तैयारी कर रहा है, जबकि छोटा भाई कुमार सौरव दसवीं का छात्र है.
परिजन ने कहा है कि उनकी बेटी पढ़ने में काफी अच्छी थी और हमेशा टॉप करती थी. जिस कारण अन्य छात्राएं उससे नफरत करती थीं. वह एक संप्रदाय विशेष की थी, इसलिए भी उसे प्रताड़ित किया जाता था. डीएसपी विधि-व्यवस्था ने बताया कि परिजनों ने यह सवाल उठाया है कि हत्या दस घंटे पहले ही हो गयी है, जबकि उन लोगों को गुरुवार को आठ बजे घटना की जानकारी दी गयी. पढ़ने-लिखने में अच्छा होने के कारण जलन में कॉलेज प्रशासन व रूम मेट ने हत्या कर नीचे के कमरे में शव को लटका दिया. डाॅ मो शिबली नोमानी ने कहा कि परिजन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कॉलेज प्रशासन व रूम मेट से पूछताछ की गयी तो सभी ने यह जानकारी दी कि सुबह में उसके फांसी के फंदे से लटके होने की जानकारी मिली. कॉलेज प्रशासन द्वारा घटना के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने की जानकारी भी पुलिस को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version