Paytm से मंगाया था 11 हजार का मोबाइल, पैकेट खोला तो निकला
पटना : मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के मोबाइल कवर और अन्य सामान बेचनेवाले दुकानदार जॉन ने पेटीएम से 11 हजार का ओप्पो माेबाइल मंगवाया. सामान की जब डिलिवरी हुई, तो उनके हाथ विम बार साबुन और 500 रुपये की चाइनीज मोबाइल आयी. इस संबंध में कोतवाली थाने में जॉन ने मामला दर्ज कराया है.पुलिसनेमामलादर्जकरइसेसाइबरसेलकोजांचकेलियेसौंपदियाहै.पुलिसइसफ्रॉडकापतालगानेमें जुटी है. […]
पटना : मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के मोबाइल कवर और अन्य सामान बेचनेवाले दुकानदार जॉन ने पेटीएम से 11 हजार का ओप्पो माेबाइल मंगवाया. सामान की जब डिलिवरी हुई, तो उनके हाथ विम बार साबुन और 500 रुपये की चाइनीज मोबाइल आयी. इस संबंध में कोतवाली थाने में जॉन ने मामला दर्ज कराया है.पुलिसनेमामलादर्जकरइसेसाइबरसेलकोजांचकेलियेसौंपदियाहै.पुलिसइसफ्रॉडकापतालगानेमें जुटी है.
जॉन ने बताया कि उसने नौ दिसंबर को पेटीएम के माध्यम से ओप्पो कंपनी का मोबाइल ऑर्डर किया गया था. लेकिन पेटीएम द्वारा भेजे गये बॉक्स में केवल साबुन व चाइनीज मोबाइल फोन था. इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित सूचना दे दी गयी है. पेटीएम द्वाराकी गयी इस कारगुजारी से ग्राहकों में असंतोष है.