पटना : सचिवालय सहायकों को 24 को नियुक्तिपत्र

पटना : लंबे जद्दोजहद के बाद सचिवालय सहायकों को सरकारी नौकरी में योगदान करने की अब घड़ी आ गयी है. 1182 चयनित सचिवालय सहायकों में से 1037 को 24 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके लिए सिंचाई भवन परिसर के अधिवेशन भवन में समारोह आयोजित किया जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 7:35 AM

पटना : लंबे जद्दोजहद के बाद सचिवालय सहायकों को सरकारी नौकरी में योगदान करने की अब घड़ी आ गयी है. 1182 चयनित सचिवालय सहायकों में से 1037 को 24 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके लिए सिंचाई भवन परिसर के अधिवेशन भवन में समारोह आयोजित किया जायेगा.

सामान्य प्रशासन विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है. विभाग से जारी आदेश के अनुसार 1182 में से 1087 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए थे. शेष की काउंसेलिंग के लिए विभाग ने एक बार फिर मौका दिया, लेकिन कोई नहीं आये. नियुक्ति पत्र पर सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने के बाद उन्हें विभिन्न विभागों व कार्यालयों में पदस्थापित किया जायेगा. यह नियुक्ति औपबंधिक रूप से होगी. कार्य संतोषप्रद होने पर ही सेवा नियमित की जायेगी.

क्या था मामला
विदित हो कि सचिवालय सहायकों की नियुक्ति के लिए 2010 में लगभग 3500 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. प्रारंभिक व मुख्य परीक्षाओं के बाद जब रिजल्ट जारी हुआ, तो मामला कोर्ट में चला गया. वहां से निर्णय आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी. शेष विभागों में चयनित अभ्यर्थियों ने अपना योगदान दे दिया है, लेकिन सचिवालय सहायकों को नियुक्तिपत्र देने के लिए नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी. विभाग ने पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया. वेरिफिकेशन आने के बाद भी अनिर्णय की स्थिति में मामला पड़ा रहा. चयनित अभ्यर्थियों ने जब सोमवार को आर ब्लॉक चौराहा पर धरना दिया, तब आनन-फानन में नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरण का निर्णय मंगलवार को निर्धारित किया गया.

Next Article

Exit mobile version