शराब व कबाब की पार्टी कर झूमते आ रहे वेटनरी डॉक्टर समेत तीन पकड़ाये

पटना : शराब व कबाब की पार्टी कर पैदल ही झूमते आ रहे वेटनरी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह, उनके दोस्त पिंटू और चालक रंजन कुमार विश्वकर्मा को राजीव नगर पुलिस ने आशियाना-दीघा रोड में पकड़ लिया. जयप्रकाश सिंह रामनगरी मोड़ के रहनेवाले है और अपने ही घर में जानवरों के इलाज को लेकर क्लिनिक भी खोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 6:25 AM
पटना : शराब व कबाब की पार्टी कर पैदल ही झूमते आ रहे वेटनरी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह, उनके दोस्त पिंटू और चालक रंजन कुमार विश्वकर्मा को राजीव नगर पुलिस ने आशियाना-दीघा रोड में पकड़ लिया. जयप्रकाश सिंह रामनगरी मोड़ के रहनेवाले है और अपने ही घर में जानवरों के इलाज को लेकर क्लिनिक भी खोल रखा था. हालांकि, इन्होंने वेटनरी में डिप्लोमा किया है.
लेकिन, अपने को डॉक्टर बताते थे. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया. इधर डॉक्टर को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ वीआइपी ने भी पैरवी की. लेकिन, पुलिस ने नहीं सुनी. तीनों रविवार की देर रात कहीं से पार्टी कर वापस पैदल ही लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version