11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कोशी का कुख्यात कौशल यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहरसा/सिमरी : उत्तर बिहार पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुका कुख्यात कौशल यादव आखिरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जानकारीके मुताबिक बुधवार अहले सुबह सहरसा जिला पुलिसबल व करीब आधा दर्जन विभिन्न थानों की पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के मोहनिया गांव से कौशल यादव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिमरी […]

सहरसा/सिमरी : उत्तर बिहार पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुका कुख्यात कौशल यादव आखिरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जानकारीके मुताबिक बुधवार अहले सुबह सहरसा जिला पुलिसबल व करीब आधा दर्जन विभिन्न थानों की पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के मोहनिया गांव से कौशल यादव को गिरफ्तार किया.

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है और हमलोगों ने सहयोग कर अपराधी को जिला को सुपूर्द कर दिया है. वहीं हथियार व अन्य लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गोपनियता की वजह से अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. इधर गिरफ्तारी के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिनों से जिले में कई अपराधी वारदातों में कौशल यादव के हाथ होने का प्रमाण पुलिस को मिल रहा था.

वहीं बीते 13 दिसंबर को जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चकला में अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने में भी कौशल यादव का हाथ बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मंगलवार रात्रि पुलिस ने सबसे पहले बनाम ओपी क्षेत्र के हथमंडल गांव से दो लोगों से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर कौशल यादव के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. बुधवार दिनभर कौशल यादव से पुछताछ जारी रही. उसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इस ऑपरेशन में जिला पुलिस के अलावे सौरबाजार, बनमा ओपी, सलखुआ, बलवाहाट आदि थानों के थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल शामिल होने की सूचना है.

कौशल यादव पर दर्ज महत्वपूर्ण मामले
– सहरसा (सोनवर्षा कचहरी) थाना कांड संख्या 521/07 दिनांक 6.11.2007 धारा 395
– सहरसा सदर थाना कांड संख्या 68/08 दिनांक 29.02.2008 धारा 392, 411
– बनगांव थाना कांड संख्या 32/08 दिनांक 06.04.2008 धारा 413, 34
-बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 83/09 दिनांक 24.04.2009 धारा 341, 342, 323, 504, 506, 384, 386, 34
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 293/09 दिनांक 17.10.2009 धारा 341, 324, 447, 323, 307, 34
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 308/09 दिनांक 09.11.2009
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 326/09 दिनांक 24.11.2009 धारा 414
-बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 349/09 दिनांक 18.12.2009 धारा 384, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 299/10 दिनांक 299/10 दिनांक 07.12.2010 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 448, 324, 307, 384, 379, 504, 506 एवं 27 आर्म्स एक्ट
– मधेपुरा थाना कांड संख्या 66/ 2011 दिनांक 17.02.2011 धारा 364 (ए)
-मशरख (छपरा) थाना कांड संख्या 50/11 दिनांक 02.05.2011 धारा 120 (बी), 216 (ए), 25 (1 बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट
– सहरसा सदर थाना कांड संख्या 504/11 दिनांक 21.10.2011 धारा 224/34
-मधेपुरा (भर्राही ओपी) थाना कांड संख्या 492/11 दिनांक 25.11.2011 धारा 25 (1 बी) ए,26,35 आर्म्स एक्ट
-जदिया ( सुपौल) थाना कांड संख्या 78/11 दिनांक 14.11.2011 धारा 392
-बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 82/2013 दिनांक 08.04.2013
धारा 392
-बनगांव थाना कांड संख्या 25/2013 दिनांक 25/2013 धारा 392 एवं परिवर्तित धारा 392, 411, 120 बी
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 87/2013 दिनांक 13.04.2013 धारा 399,402, 120 बी, 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें