आंगनबाड़ी सुपरवाइजर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

बख्तियारपुर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका मोनी जोशी को रंगे हाथ धर दबोचा. पर्यवेक्षिका की गिरफ्तारी बाल विकास परियोजना कार्यालय से ही की गयी. प्रखंड के लखीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी का चयन सेविका पद के लिए हुआ था. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:46 AM
बख्तियारपुर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका मोनी जोशी को रंगे हाथ धर दबोचा. पर्यवेक्षिका की गिरफ्तारी बाल विकास परियोजना कार्यालय से ही की गयी. प्रखंड के लखीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी का चयन सेविका पद के लिए हुआ था. लेकिन, उसे चयन पत्र नहीं मिला. थक-हार कर उसने पर्यवेक्षिका मोनी जोशी से संपर्क साधा.
पर्यवेक्षिका ने चयन पत्र के एवज में मुकेश से रिश्वत मांगी. पैसे की मांग के उपरांत मुकेश निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से संपर्क साधा. शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने उपाधीक्षक जमीरुद्दीन के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया. गठित धावा दल ने शिकायत की सत्यता की जांच की और पुष्टि होने के बाद मुकेश को 20 हजार रुपये के साथ पर्यवेक्षिका के पास भेजा. जैसे ही उसने पैसा लिया, वैसे ही धावा दल ने पर्यवेक्षिका को पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version