जमील एवं मंजूर नीतीश से मिलने पहुंचे

पटना: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जांच दायरे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से कथित रिश्ते मामले में स्वयं को निर्दोष बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आज पटना पहुंचे जमील अख्तर और मंजूर देवान ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 6:43 PM

पटना: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जांच दायरे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से कथित रिश्ते मामले में स्वयं को निर्दोष बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आज पटना पहुंचे जमील अख्तर और मंजूर देवान ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

एसएसबी ने बिहार के विशेष कार्य बल को भेजी अपनी एक आसूचना में आईएसआई और आईएम से कथित रिश्ते रखने वाले पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी जमील अख्तर और मंजूर देवान के संदिग्ध रिश्ते राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान से होने की बात कही थी.अपने क्षेत्र (ढाका) के विधायक पवन कुमार जायसवाल के साथ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे जमील और मंजूर ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाना तो दूर वे पहली बार पटना आए हैं, जो कि रिश्ते में एक-दूसरे के चचेरे भाई हैं.

उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा झूठा एवं बिना जमीनी हकीकत के उनके आतंकी होने के बारे में लिखे जाने से उनके घर में भय एवं मातम का माहौल है और उनका काम-धंधा बंद पडा है. जमील साईकिल बनाने और मंजूर राजमिस्त्री का काम करते हैं.एसएसबी की आसूचना में उनके शाहिद अली खान से संदिग्ध रिश्ता के बारे में पूछे जाने पर जमील और मंजूर ने कहा कि उनकी कभी खान से मुलाकात नहीं हुई और वे उन्हें पहचानते भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version