पटना से बाइक चुरा कर कई राज्यों में करते थे अय्याशी

गिरोह. खुसरूपुर से नौ युवक गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद पटना : पुलिस ने खुसरूपुर इलाके के बाइक चोर गिरोह के नौ युवकों को पकड़ा है. ये बाइक चोरी करने के बाद मिले पैसों से कई राज्यों में जाकर अय्याशी करते थे. बिहार के बाहर घूमना, मौज-मस्ती, ब्रांडेड कपड़े व शबाब इन चोरों का शौक था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:37 AM
गिरोह. खुसरूपुर से नौ युवक गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद
पटना : पुलिस ने खुसरूपुर इलाके के बाइक चोर गिरोह के नौ युवकों को पकड़ा है. ये बाइक चोरी करने के बाद मिले पैसों से कई राज्यों में जाकर अय्याशी करते थे. बिहार के बाहर घूमना, मौज-मस्ती, ब्रांडेड कपड़े व शबाब इन चोरों का शौक था. खास बात यह है कि खुसरूपुर इलाके का यह गिरोह पटना शहर में दर्जनों बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इन लोगों के पास से आठ चोरी की बाइक बरामद की गयी है. जिसके संबंध में सत्यापन किया जा रहा है.
पुलिस को संभावना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद कम से कम दो दर्जन बाइक चोरी की घटना सुलझ जायेगी. पकड़े गये चोरों में राहुल कुमार, राजु कुमार, छोटु कुमार, कुंदन कुमार, रजत कुमार सिंह, रणविनय सिंह, विक्की कुमार, जीतेंद्र कुमार व मुकेश विश्वकर्मा शामिल है. ये सभी खुसरूपुर इलाके के ही रहने वाले है. कुंदन, विक्की, जीतेंद्र अभी एक साथ ही कोलकाता घूमने गये हुए थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
अन्य बाइक चाेर भी पिछले दिनों बिहार के बाहर जा चुके है. जब वे तीनों खुसरूपुर से वापस लौटे तो इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों के घर पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो इनके महंगे कपड़े देख कर चौंक गयी और जानकारी दी कि बाइक चोरी के बाद मिले पैसों से ही उन्होंने ब्रांडेड कंपनी के कपड़े खरीदे है. चोरों ने पुलिस के सामने यह भी खुलासा किया है कि इन लोगों ने एक दर्जन बाइक पटना शहर से चुरायी है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद कम से कम दो दर्जन बाइक चोरी के मामले सुलझ जायेंगे. इसके साथ ही बरामद बाइक के संबंध में यह जानकारी ली जा रही है कि यह किनकी हैं? इन लोगों ने पटना शहर से भी बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. बाइक से मिले पैसों से ये सभी अय्याशी करते थे.
बताया जाता है कि ये चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पहुंचा देते थे. वहां सक्रिय दूसरा गिरोह इन बाइकों को रिसीव कर लेता था और 50 हजार की बाइक के बदले में पांच हजार रुपये देता था. इसके बाद दूसरा गिरोह उक्त बाइक के फर्जी कागजात तैयार करवाने के साथ नंबर प्लेट तक बदलवा कर अधिक दामों में बिक्री कर देता था.
पटना : कोतवाली पुलिस ने बुद्धा स्मृति पार्क के पास बाइक चोरी करने के प्रयास के दौरान दो चोर ललन झा (चांदमारी रोड) व अनिल कुमार (पोस्टल पार्क, बुद्ध नगर रोड नंबर दो) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से चोरी की एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल और एक पिस्टल बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि ये दोनों पल्सर बाइक से चोरी करने निकलते थे और किसी भी बाइक के बगल में लगा कर खड़ा हो जाते थे. इसके बाद बगल की बाइक को मास्टर चाबी से खोलने के बाद उस पर एक चोर बैठ कर निकल जाता था और दूसरा थोड़ी देर बाद पल्सर बाइक लेकर निकल जाता.
गुरुवार को वहां तैनात पुलिसकर्मियों की नजर दोनों पर पड़ गयी और दोनों ही पकड़े गये. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर के अनुसार दोनों बाइक चुराने के बाद पार्ट को अलग कर बाजार में बेच देते थे. किसी तरह की अप्रिय स्थिति होने पर उससे निबटने के लिए हथियार भी रखते थे. दोनों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version