दर्दनाक हादसा : पटना के एएन कॉलेज के छात्र को फतुहा में वाहन ने कुचला, मौत

पटना/फतुहा : बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में फोरलेन पर सुकुलपुर गांव के पास सुबह घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एएन कॉलेज के छात्र शिकेश राज उर्फ छोटू (18) को कुचल दिया. इससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वह फतुहा से पटना कोचिंग करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 6:05 AM

पटना/फतुहा : बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में फोरलेन पर सुकुलपुर गांव के पास सुबह घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एएन कॉलेज के छात्र शिकेश राज उर्फ छोटू (18) को कुचल दिया. इससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वह फतुहा से पटना कोचिंग करने के लिए जा रहा था. दुर्घटना के बाद उसके घरवालों को जानकारी दी गयी. इससे घर में कोहराम मच गया. सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे. दुर्घटना से परिजनों का सुबह से ही रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

दरअसल, शीशामील छोटी लाइन फतुहा निवासी और राजकीय अस्पताल फतुहा में हेड क्लर्क सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र शिकेश राज पटना के एएन कॉलेज में 11वीं का छात्र है. वह पटना में कोचिंग भी करता है. सोमवार की सुबह कोचिंग करने के लिए अपनी बाइक से पटना आ रहा था. सुबह घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.
इससे शिकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने छात्र के आइकार्ड से उसकी पहचान की और उसके परिजनों को बुलाया. परिजन जब वहां पहुंचे, तो लाश देख कर बदहवास हो गये. बाद में सभी लोगों ने समझाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version