Advertisement
चार महीने बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया विशेश्वर ओझा का हत्यारा हरेश
पटना : बिहार में भाजपा के भोजपुर जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा के गिरफ्तारी की सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि कर दी है. हरेश मिश्र भोजपुर जिला के शाहपुर थाना के सोनबरसा गांव का रहने वाला है.इसे 25 दिसंबर की देर रात कोलकाता के उत्तरपाड़ा नामक बाहरी इलाके […]
पटना : बिहार में भाजपा के भोजपुर जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा के गिरफ्तारी की सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि कर दी है. हरेश मिश्र भोजपुर जिला के शाहपुर थाना के सोनबरसा गांव का रहने वाला है.इसे 25 दिसंबर की देर रात कोलकाता के उत्तरपाड़ा नामक बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. हरेश मिश्रा पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. वह कोलकाता में अपनी पहचान छिपाकर अमित मिश्रा के नाम से रह रहा था. इसके साथ इसके भाई धनंजय मिश्रा और किशन मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पहले से ही अन्य कई कांडों में वांछित है.
एसटीएफ की विशेष टीम ने इसे गिरफ्तार करके जिला पुलिस के हवाले कर दिया है. इसकी गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी काफी सहयोग किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरेश को दबोचने के लिए एसटीएफ की जिस विशेष टीम का गठन किया गया था. उसने चार महीने तक पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में कड़ी मशक्कत की थी.
हरेश एक स्थान पर नहीं टिक कर रहता था. वह कभी हुगली जाकर, तो कभी 24 परगना में छिप रहा था. भोजपुर जिला स्थित उसके भाइयों और अन्य परिजनों पर भी लगातार नजर रखी गयी और खुफिया जानकारी एकत्र की गयी. इसके आधार पर हरेश का सुराग मिला और अंत में कई स्थानों पर मशक्कत करने के बाद उसे उत्तरपाड़ा इलाके से दबोचा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement