सहार में पटवन को लेकर दो गांवों में गोलीबारी

संवाददाता, आरा पटवन को लेकर गुरुवार को सहार थाने के पेरहाप और चौरी थाने क्षेत्र के दुलमचक (चके) गांव के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो लो घायल हो गये. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. दोनों गांवों में तनाव है. इसके मद्देनजर पुलिस ने गश्त तेज कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 10:43 PM

संवाददाता, आरा

पटवन को लेकर गुरुवार को सहार थाने के पेरहाप और चौरी थाने क्षेत्र के दुलमचक (चके) गांव के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो लो घायल हो गये. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. दोनों गांवों में तनाव है. इसके मद्देनजर पुलिस ने गश्त तेज कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की.

जानकारी के अनुसार पटवन को लेकर नहर के पास पेरहाप और दुलमचक गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद एक पक्ष के लोगोद्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. वहीं ,एक पक्ष के लोगों द्वारा स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.दो दिन पूर्व भी हुई थी मारपीटसहार के थानाध्यक्ष बीपी यादव ने बताया कि पटवन को लेकर दो दिन पूर्व पेरहाप गांव के लोगों ने दुलमचक गांव के एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जिसके विरोध में आज यह घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version