छात्रा से दुष्कर्म, हालत गंभीर

खिरहर थाना क्षेत्र की घटना हरलाखी (मधुबनी) : खिरहर थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरोपित अमर गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है़ इस संबंध में खिरहर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 5:38 AM

खिरहर थाना क्षेत्र की घटना

हरलाखी (मधुबनी) : खिरहर थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरोपित अमर गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है़ इस संबंध में खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़

घटना के संबंध में पीड़ित कानू (काल्पनिक नाम) के पिता ने बताया, घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे की है़ वह पत्नी के साथ खेत गया हुआ था़ चौंथी कक्षा की छात्रा पीड़िता घर के बगल स्थित चापाकल पर बर्तन धो रही थी़ यह देख आरोपी बहाना बना कर चापाकल पर आया और बच्ची को बहला-फुसला कर बगल की झोपड़ी में ले गया. वहां उसने बच्ची का मुंह कपड़े से बांध दिया और दुष्कर्म किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया.

जब पीड़िता की मां घर पहुंची, तो उन्होंने बच्ची को खोजना शुरू किया. वह झोपड़ी में सिसक रही थी. उसका शरीर से खून से लथपथ था. इसके कुछ देर बाद बच्ची बेहोश हो गयी. पहले उसे इलाज के लिए खिरहर ले जाया गया, जहां से मधुबनी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर पुलिस ने आरोपित अमर गोसाई

को गिरफ्तार कर लिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को गंभीर बताया है़ उपाधीक्षक अजय नारायण प्रसाद ने बताया है, बच्ची के शरीर से खून ज्यादा निकल गया है.

Next Article

Exit mobile version