Advertisement
टैंकर ने महिला को कुचला, मौत
बाल-बाल बचे पति, गुस्साये लोगों ने किया जाम फुलवारीशरीफ : जक्कनपुर थाना के सिपारा पुल पर गुरुवार को तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पति बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान बेऊर निवासी कोमल प्रिय (28) वर्ष के रूप में हुई. पंद्रह […]
बाल-बाल बचे पति, गुस्साये लोगों ने किया जाम
फुलवारीशरीफ : जक्कनपुर थाना के सिपारा पुल पर गुरुवार को तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पति बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान बेऊर निवासी कोमल प्रिय (28) वर्ष के रूप में हुई. पंद्रह दिन पहले कोमल प्रिय ने एक बच्ची को जन्म दिया था. घटना के बाद चालक लॉरी को लेकर फरार हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेऊर में किराये के मकान में रहनेवाले रंजीत प्रसाद लाल के बेटे कूरियर कंपनी का कर्मी अमित कुमार बाइक पर पीएमसीएच से पत्नी को दिखा कर लौट रहा था. सिपारा पुल पर टैंकर ने उसकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिसके कारण पत्नी कोमल प्रिय गिर गयी और टैंकर का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया.
हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आधा घंटा तक सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साये लोगों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
पंद्रह दिन पहले ही कोमल प्रिय ने बच्ची को जन्म दिया था
कुरथौल निवासी मृतका के पिता पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व अमित कुमार से की थी. पंद्रह दिन पहले कोमल प्रिय ने एक बच्ची को जन्म दिया था.
इसके अलावा बड़ी बेटी अंकिता भारती (तीन वर्ष) व बेटा अर्भ कुमार (दो साल) का है. इधर, मृतका की मां पुष्पा सिन्हा का रोते-रोते हाल बेहाल था. बेटी की मौत पर मां को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही. वह रोते-रोते हुए कह रही थी कि दूुधमुंही बच्ची का नामकरण भी नहीं था. अब इस बच्ची की देखभाल कौन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement