पटना में लगेंगे 97 कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल

पटना: पटना के 97 चौक-चौराहों पर कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल लगेगा. इस पर 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए हरियाणा के फरीदाबाद भेजा जायेगा. गुरुवार को विधान परिषद में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राजद के प्रो नवल किशोर यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 7:34 AM

पटना: पटना के 97 चौक-चौराहों पर कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल लगेगा. इस पर 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए हरियाणा के फरीदाबाद भेजा जायेगा.

गुरुवार को विधान परिषद में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राजद के प्रो नवल किशोर यादव के तारांकित सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. श्री चौधरी ने कहा कि शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे सड़कें छोटी पड़ने लगी हैं. ट्रैफिक डायवर्सन की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जाम समस्या बनी हुई है. नगर विकास विभाग ने ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए समेकित योजना तैयार की है.

इसी के तहत 97 स्थानों पर कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल लगाये जायेंगे. इसके लिए बड़े कंट्रोल रूम भी स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 में यहां 17 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रैफिक सिगनल लगाये गये थे, लेकिन सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान खराब हो गये.

Next Article

Exit mobile version