Advertisement
युवती ने अगवा का किया हल्ला, पुलिस ने पकड़ा, तो मामला दूसरा निकला
शादीशुदा युवक पर मारपीट और पैसा लेने की प्राथमिकी दर्ज युवक गिरफ्तार श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड का मामला पटना : श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड राजेश पथ के समीप उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक आई 20 कार में रही युवती ने अगवा होने और बचाने के लिए हो-हल्ला करना शुरू […]
शादीशुदा युवक पर मारपीट और पैसा लेने की प्राथमिकी दर्ज युवक गिरफ्तार
श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड का मामला
पटना : श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड राजेश पथ के समीप उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक आई 20 कार में रही युवती ने अगवा होने और बचाने के लिए हो-हल्ला करना शुरू कर दिया और गाड़ी से निकल कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान कार में रहे युवक ने उसे फिर से गाड़ी में बैठाया.
यह नजारा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस भी दिनदहाड़े अगवा किये जाने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंच गयी और तुरंत ही पीछा करना शुरू कर दिया. गाड़ी चालक भी रूकने के बजाये भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर गाड़ी को जफर गली में रूकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कार के अंदर रहे युवक अभिषेक व युवती चंदा को अपने कब्जे में ले लिया.
थाना जाते ही मामला बदला
सूत्रों के अनुसार पुलिस दोनों को लेकर श्रीकृष्णापुरी थाना आयी और उनके कार को भी जब्त कर लिया. लेकिन थाना जाते ही मामला दूसरा निकल गया. अभिषेक बुद्धा कॉलोनी इलाके में ही रहता है. युवक मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है और छोटा-मोटा ठेकेदारी का काम करता है.
श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. जबकि युवती गोरखपुर की रहने वाली है और तलाकशुदा है. उसके पिता गोरखपुर में ही प्रोफेसर है. महिला का एक बेटा भी है. दोनों की पहले से ही जान-पहचान थी. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी को कार के अंदर अगवा कर ले कर जाया जा रहा है, इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर कार को पकड़ा. युवती ने यह जानकारी दी है कि कार के अंदर किसी बात को लेकर युवक ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके कारण उसे जान का खतरा हो गया था और उसने अगवा होने का हो-हल्ला कर दिया था.
युवती ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सूत्रों के अनुसार पहले तो युवती केस करने को तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में उसने लिखित शिकायत दी और युवक अभिषेक पर पैसा लेने, मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके बाद श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज कर अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने की और बताया कि अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement