यार्ड में खड़ी ट्रेन में अचानक लगी आग, जलने से बची

पटना : जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच स्थित काठपुल के समीप रेलवे यार्ड है, जहां ट्रेन के एक स्लीपर कोच को मरम्मत के लिए खड़ा किया गया था. इस कोच में रविवार की सुबह 10:35 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगाने की सूचना मिलते ही यार्ड में तैनात कर्मी फायर सेफ्टी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:03 AM

पटना : जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच स्थित काठपुल के समीप रेलवे यार्ड है, जहां ट्रेन के एक स्लीपर कोच को मरम्मत के लिए खड़ा किया गया था. इस कोच में रविवार की सुबह 10:35 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगाने की सूचना मिलते ही यार्ड में तैनात कर्मी फायर सेफ्टी से आगे बुझाने की कवायद शुरू कर दी. वहीं, राजेंद्रनगर आरपीएफ भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गयी, जिससे कोच जलने से बच गयी. राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने बताया कि आग लगने की कारण पता नहीं चला है, लेकिन आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गये. इससे कोच का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

जांच को लेकर कमेटी गठित

यार्ड में तैनात कर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यार्ड से होकर आम लोग भी आते-जाते हैं. किसी ने सिगरेट पीकर कोच में जलता सिगरेट फेंक दिया, जिससे कोच में आग लग गयी. हालांकि, कोच में आग लगने की वास्तविक कारण जानने को लेकर जांच कमेटी गठित की गयी है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

धनबाद से मरम्मत के लिए आया था कोच

धनबाद स्टेशन से जर्जर स्लीपर कोच को राजेंद्र नगर टर्मिनल शनिवार की रात में लगाया गया था, जिसे मरम्मत के लिए हरनौत कारखाना भेजा जाना था. इससे पहले स्लीपर कोच को काठपुल के समीप स्थित यार्ड में रखा गया था, जिससे एक-दो दिनों में हरनौत भेजा जाता. रेलमंडल के पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि स्मोकिंग की वजह से कोच में आग लगी है, जिससे तत्काल काबू कर लिया गया. ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version