पूर्व सरपंच ने महिला पंच को पीटा

मसौढ़ी : धनरूआ की कोसुत पंचायत के सरपंच अंबिका पासवान ने पूर्व सरपंच रामनाथ तिवारी पर प्रभार सौंपने की मांग करने पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सरपंच अंबिका पासवान ने पूर्व सरपंच रामनाथ तिवारी और उसके भाई अलख तिवारी के खिलाफ धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:03 AM
मसौढ़ी : धनरूआ की कोसुत पंचायत के सरपंच अंबिका पासवान ने पूर्व सरपंच रामनाथ तिवारी पर प्रभार सौंपने की मांग करने पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में सरपंच अंबिका पासवान ने पूर्व सरपंच रामनाथ तिवारी और उसके भाई अलख तिवारी के खिलाफ धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरपंच अंबिका पासवान का आरोप है कि बीते 16 नवंबर को ग्राम कचहरी की बैठक में पूर्व सरपंच से हमने प्रभार सौंपने का अनुरोध किया था, तब उन्होंने कुछ दिन बाद इस पर अमल करने की बात कही थी. बाद में जब उन्होंने प्रभार सौंपने में कोई रुचि नहीं दिखाई तो हम ग्राम कचहरी के पंच के साथ उनसे मिलने उनके घर पहुंचे और प्रभार सौंपने की मांग की. बस इसी बात को लेकर पूर्व सरपंच ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस दौरान वहां मौजूद पंच शोभा देवी ने बीच- बचाव किया तो पूर्व सरपंच के भाई ने उनकी पिटाई करते हुए जाति सूचक शब्द कह उनके साथ दुर्व्यवहार किया. शनिवार को सरपंच अंबिका पासवान ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.इधर पूर्व सरपंच रामनाथ तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका इस वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका .

Next Article

Exit mobile version