गृहस्वामी गये थे ससुराल, चोरों ने खंगाला घर

मसौढ़ी : थाना के तारेगनाडीह निवासी डब्लू पांडेय के बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर बदमाशों ने बीते रविवार की रात नकदी समेत करीब सवा दो लाख का सामान गायब कर दिया. डब्लू पांडेय को सोमवार को उस वक्त हुई जब वह अपने घर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:04 AM
मसौढ़ी : थाना के तारेगनाडीह निवासी डब्लू पांडेय के बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर बदमाशों ने बीते रविवार की रात नकदी समेत करीब सवा दो लाख का सामान गायब कर दिया. डब्लू पांडेय को सोमवार को उस वक्त हुई जब वह अपने घर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के विषय में बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व डब्लू पांडेय अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल पटना सिटी गये हुए थे और घर में ताला बंद था. इसी बीच बीते शनिवार की रात बदमाशों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुस कर 20 हजार रुपये, टीवी, सोने की चेन आदि कीमती सामान ले भागे. सोमवार को जब वह घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई.
गौरेयास्थान गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार को कुछ उच्चकों ने पैसे खुदरा कराने का झांसा देकर 14 हजार रुपये ले उड़े. आहत पीड़ित महिला ने मनेर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. दरवेशपुर गांव निवासी राम अयोध्या राय की पत्नी लक्ष्मी देवी सोमवार को किसी कार्य से पैसा निकासी करने के लिए पास के पंजाब नेशनल बैंक गौरेयास्थान ब्रांच में गयी थी.
बख्तियारपुर में खाद दुकान में चोरी
बख्तियारपुर. रविवार की रात कुछ चोरों ने बाजार स्थित एक खाद दुकान का ताला तोड़ चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार के अनुसार चोरों ने उसके गल्ले से तीन हजार रुपये नकद चुरा लिए.घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास
बख्तियारपुर : रविवार की रात कुछ चोरों ने घोसवरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास किया. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने बैंक के पांच वेंटिलेटर को तोड़ बैंक के अंदर घुस गये.

अंदर से खट-खट की आवाज सुन नये वर्ष का जश्न मना रहे लोगों ने हल्ला मचाया तो वे भाग निकले. जांच को गयी पुलिस को वहां से खंती और सबल मिला है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version