24 को आयेंगी थाईलैंड की राजकुमारी

राजगीर (नालंदा). थाइलैंड की राजकुमारी के आगमन को लेकर दूतावास के दल ने शुक्रवार को राजगीर का जायजा लिया. ज्ञात हो कि थाइलैंड की राजकुमारी 24 फरवरी को राजगीर आनेवाली हैं. राजकुमारी के संभावित दर्शनीय स्थलों के भ्रमण को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजदूत के साथ 15 अधिकारियों की टीम राजगीर पहुंची. डीएसपी नंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 10:40 PM

राजगीर (नालंदा). थाइलैंड की राजकुमारी के आगमन को लेकर दूतावास के दल ने शुक्रवार को राजगीर का जायजा लिया. ज्ञात हो कि थाइलैंड की राजकुमारी 24 फरवरी को राजगीर आनेवाली हैं. राजकुमारी के संभावित दर्शनीय स्थलों के भ्रमण को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजदूत के साथ 15 अधिकारियों की टीम राजगीर पहुंची. डीएसपी नंद किशोर रजक ने दल में आये लोगों को राज कुमारी के भ्रमण के संभावित जगहों का भ्रमण कराया एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. मौके पर उनके साथ थानाध्यक्ष जेपी यादव दल-बल के साथ मौजूद थे. थाइलैंड की राजकुमारी के नालंदा आगमन को लेकर शुक्रवार को वहां के राजदूत चालित मानित याकुल एवं कॉन्सलटेंट जेनरल उचित सोरा सतरा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल ऐतिहासिक पर्यटन स्थल का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक बुद्धा के निकट जाकर पूजा-अर्चना की. वे राजकुमारी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये थे. इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को देखा. उनके साथ अनुमंडलाधिकारी आलोक रंजन घेष और आरक्षी उपाधीक्षक नंद किशोर रंजन साथ थे.

Next Article

Exit mobile version