सेल्समैन को गोली मार 40 हजार लूटे
आरा/पीरो. पीरो थाना क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप बस से उतार कर पेट्रोल पंप के सेल्स मैन को पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से बस के दो खलासी भी जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामानंद सागर दल […]
आरा/पीरो.
पीरो थाना क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप बस से उतार कर पेट्रोल पंप के सेल्स मैन को पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर 40 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से बस के दो खलासी भी जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामानंद सागर दल बल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विक्रमगंज स्थित काशीनाथ गुप्ता एंड संस के सेल्स मैन रोहतास जिले के शिवसागर थाना के सुसाड़ी गांव निवासी गोपाल सेठ के पुत्र रामचंद्र सेठ तगादा करने के लिए पीरो आये थे. जहां तगादा करने के बाद देर शाम बस से विक्रमगंज जा रहे थे.
इसी दौरान बस में सवार पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने कचनथ मोड़ के समीप जबरदस्ती कंडक्टर व चालक से मारपीट कर गाड़ी को रोकवाया. जिसके बाद सेल्स मैन को गोली मार कर तगादे के 40 हजार रुपये लूट लिये. चलाये गये अपराधियों के गोली से पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव निवासी कंडक्टर प्रभुनाथ राय तथा सत्येंद्र सिंह जख्मी हो गये. इस घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इधर तीनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.