राजद नेता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

आरा. केस की पैरवी करने जा रहे राजद नेता पर नगर थाना क्षेत्र कचहरी मोड़ के समीप बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने मो एकराम आलम को जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन हथियार से फायर नहीं होने के कारण बाल-बाल बच गये. इस दौरान राजद नेता एवं अपराधियों में हाथापाई भी हुई. हो हंगामा मचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 10:48 PM

आरा. केस की पैरवी करने जा रहे राजद नेता पर नगर थाना क्षेत्र कचहरी मोड़ के समीप बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने मो एकराम आलम को जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन हथियार से फायर नहीं होने के कारण बाल-बाल बच गये. इस दौरान राजद नेता एवं अपराधियों में हाथापाई भी हुई. हो हंगामा मचाने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल से तीन कारतूस, एक शर्ट तथा कागजात बरामद की है. इसे लेकर राजद नेता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता के पुत्र अब्बू उर्फ अफताब आलम की गत वर्ष एक अप्रैल को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को केस चार्ज कराने को लेकर कचहरी जा रहे थे, इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोली चला दी.

गोली फायर न होने से वे बाल-बाल बच गये. इसके बाद अपराधियों व राजद नेता के बीच हाथापाई भी हुई. हो हंगामा होने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार हो कर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल से तीन जिंदा कारतूस, शर्ट तथा कागजात बरामद किया. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version