पारले बिस्कुट कर्मी से दो लाख की लूट

लालगंज नगर. लालगंज क्षेत्र में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर ट्रेड वेल एजेंसी के पारले जी बिस्कुट कंपनी के सरैया से वसूली कर लौट रहे पिकअप वैन को कदम चौक के पास हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने रोक कर एजेंसी के सेल्स मैन संतोष कुमार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 10:52 PM

लालगंज नगर. लालगंज क्षेत्र में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर ट्रेड वेल एजेंसी के पारले जी बिस्कुट कंपनी के सरैया से वसूली कर लौट रहे पिकअप वैन को कदम चौक के पास हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने रोक कर एजेंसी के सेल्स मैन संतोष कुमार से दो लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान चालक सकल देव साह को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया. इस घटना की प्राथमिकी सरैया थाने में दर्ज करायी गयी है. घटना से लालगंज के व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है. स्थानीय दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस के सुरक्षात्मक प्रयासों पर असंतोष जताया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा दी जा रही है. वाहनों की जांच, लाइसेंसी हथियारों की जांच आदि की जा रही है. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे व्यापार के दौरान सुरक्षा का ख्याल अवश्य रखें.

Next Article

Exit mobile version