ग्रामीणों ने बिजली के लिए जाम की सड़क

किंजर (अरवल). बिजली, खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना में ग्रामीणों का नाम न जोड़ना एवं एपीएल व बीपीएल के मुद्दे को लेकर कुर्था प्रखंड के सजीवन दरगाह, भत्तु विगहा, चुल्हन विगहा व रमजान विगहा के महिला, पुरुष ग्रामीणों ने सजीवन दरगाह के सामने कुर्था किंजर मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 69 को घंटों तक जाम रखा. जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 10:57 PM

किंजर (अरवल).

बिजली, खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना में ग्रामीणों का नाम न जोड़ना एवं एपीएल व बीपीएल के मुद्दे को लेकर कुर्था प्रखंड के सजीवन दरगाह, भत्तु विगहा, चुल्हन विगहा व रमजान विगहा के महिला, पुरुष ग्रामीणों ने सजीवन दरगाह के सामने कुर्था किंजर मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 69 को घंटों तक जाम रखा. जाम होने के कारण गाड़ियों का परिचालन पूर्ण रूप से ठप हो गया. जाम के कारण यात्री हलकान रहे. जाम का नेतृत्व कर रहे जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी ने बताया कि इन गांवों के आसपास के गांवों में बल्ब जलता है. जबकि इन गांवों में लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत इन गांवों को जोड़ा गया. लेकिन आज तक विद्युत पौल, तार एवं ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. जबकि सूबे की सरकार अल्पसंख्यक के उत्थान के लिये बड़ी-बड़ी वादे करती है. जाम की खबर पाकर कुर्था पुलिस आई लेकिन मूकदर्शक बना रहा. जब विद्युत सहायक अभियंता अरवल संतोष कुमार व कनीय अभियंता आनंद कुमार ने जाम कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन गांवों का लिष्ट में नाम है एक महीना में इन गांवों को बिजली मिल जायेगी. तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम से मुक्त किया. इस मौके पर राजद नेता जय राम सिंह यादव, खलील अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version